दवा और उपकरणों की ऑनलाइन बिक्री पर लगे रोक

देहरादून। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स की जनरल बॉडी की बैठक दून में हुई। जिसमें पर्यवेक्षक प्रदेश संयुक्त मंत्री प्रदीप जनोटी शामिल हुए। 19 जनवरी को होने वाली एक दिवसीय आम हड़ताल एवं 16 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कामरेड रघुवीर तडियाल ने की और मुख्य वक्ता कामरेज धनंजय पांडेय और राज्य सचिव अनिल पंवार ने विस्तार से मांगों पर बताया। कहा कि लेबर कोड बिल को समाप्त कर पुरानी श्रम कानून लागू की जाए। सेल्स प्रमोशन ईकाई के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बनाई जाए। दवाई पर जीएसटी खत्म की जाए। ऑनलाइन दवाओं और उपकरणों की बिक्री पर रोक लगे। स्वास्थ्य बजट जीडीपी का पांच फीसदी तय किया जाए। न्यूनतम वेतन 26 हजार तय हो और काम केवल आठ घंटे लिया जाए। इस दौरान दौरान शिवराज सुयाल, राजेंद्र बिष्ट, अमित गौतम, शिवरण नारायण, विपुल, करन रावत, विनोद थापा, रजत रावत, मंजीत, आरिश सिरोही आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version