दवाई की दुकान की कर्मचारी महिला ने ही चुराए 1.80 लाख रुपये
हल्द्वानी(आरएनएस)। मुखानी चौराहे पर संचालित दवाई की एक दुकान पर काम करने वाली महिला कर्मचारी ने गल्ले से करीब 1.80 लाख रुपये चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से महिला कर्मी के रुपये चोरी करने का पता चलने पर दुकान की प्रोपराइटर ने मुखानी थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुखानी चौराहे के पास स्थित आदित्य मेडिकोज की प्रोपराइटर नीलम राणा ने यह तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया था कि करीब एक महीने पहले उन्होंने दुकान में एक महिला को नौकरी पर रखा था। महिला पर विश्वास कर उन्होंने दुकान का काउंटर उसे सौंप दिया। लेकिन उसने काउंटर में बैठने के दौरान गल्ले से रुपये चोरी करना शुरू कर दिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर उन्हें इस बात की जानकारी हुई। नीलम राणा ने आरोप लगाया कि महिला कर्मी ने करीब 1.80 लाख रुपये चोरी किए हैं। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।