डीएवी में परीक्षार्थियों से पार्किंग शुल्क लेने पर जताई आपत्ति

देहरादून। परीक्षार्थियों व बेरोजगार संगठन की आपत्ति के बाद डीएवी पीजी कालेज प्रशासन ने कालेज में यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से लिए जा रहे पार्किंग शुल्क को माफ कर दिया।
इस सम्बंध में बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने डीएवी प्रबंधन, जिला प्रशासन व यूकेएसएसएससी अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के समक्ष आपत्ति जताई थी। बॉबी पंवार ने कहा कि डीएवी पीजी कालेज समेत उन सभी केन्द्रों में परीक्षार्थियों से पार्किंग शुल्क लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, परीक्षा का फार्म भरते समय जो छात्रों द्वारा फीस का भुगतान किया है, उसका क्या फायदा जब पार्किंग शुल्क भी छात्रों से ही लिया जाए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन व बैग रखने की व्यवस्था भी नहीं होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसके लिए केन्द्र के बाहर किसी दुकानदार से बैग व मोबाइल रखने के लिए सांठगांठ की जाती है। बॉबी पंवार की आपत्ति जताने के कुछ ही घंटों बाद यूकेएसएसएससी अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया कि परीक्षा केन्द्रों में पार्किंग व बैग इत्यादि रखने की निशुल्क व्यवस्था है। नियम का पालन न करने वाले केन्द्रों से जवाब मांगा जाएगा।