दरवाजा तोड़कर चोरों ने उड़ाई नकदी और जेवर

रुद्रपुर। बंद घर का गेट तोड़ कर चोर घुसे चोरों ने अलमारी से आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए। जब परिवार घर में आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फुलसुंगा दक्ष चौराहा निवासी अजय कुमार पुत्र पुत्र सूर्यकांत पाठक ने बताया कि 18 जून को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने मकान को ताला लगाकर बाहर गए थे। इसके बाद जब वह मंगलवार को सुबह 10 बजे अपने परिवार सहित घर पहुंचे तो देखा कि गेट की कुंडी टूटी हुई और अंदर के कमरों के ताले लॉक टूटे हुए हैं। बताया कि कमरों के अंदर मौजूद अलमारी, बेड का सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि अलमारी व बेड में से सोने चांदी के आभूषण हार, अंगूठी और नगद 15000 हजार रुपये चोरी हो गए। बताया कि आभूषण के बिल और रसीद भी चोर चुराकर ले गए। बुधवार को पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!