दारमा में कुट्टू की खेती को भालूओं ने किया बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  धारचूला में उच्च हिमालयी दारमा वैली के माइग्रेशन गांवों में भालूओं ने किसानों की ओलग (कुट्टू) की खेती को बर्बाद कर दी है। ग्रामीणों ने नष्ट फसल के लिए प्रशासन के बदहले प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। गुरुवार को छोरी देवी बोनाल और कुंवर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला से मिले। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम को बताया कि भालूओं ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। कुंवर सिंह ने बताया कि ग्राम सभा गो, सीपू, फिलम, बोन, दुग्तु, दातू, सोन, नागलिंग सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने कुट्टू की फसल बोई थी। जिसे भालूओं ने पूरी तरह नष्ट कर दिया है। जिससे ग्रामीणों की पूरी मेहनत बेकार हो गई है। कहा कि माइग्रेशन के तहत लोग अब निचले क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग के साथ ही उनके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। एसडीएम गुनसोला ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए संबंधित विभाग को नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए। ज्ञापन देने वालों में धीरा ग्वाल, जीवन ग्वाल, भूपेंद्र सिंह, इंद्र सिंह, लक्ष्मण नगन्याल, राहुल दीप दरियाल और ग्रामीण मौजूद रहे।


Exit mobile version