दरऊ चौक पर सड़क दुर्घटना में स्कूटी पर बैठी महिला की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। दरऊ चौक पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी पर अपने पति के साथ पीछे बैठी महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बीते सोमवार को वीरेंद्र पाल पुत्र ढाकन लाल निवासी बकैनिया काले खां बहेड़ी हाल निवासी उत्तरांचल कालोनी किच्छा पत्नी तारावती के साथ रिश्तेदारी में गांव पटेरी पुलभट्टा गए थे। रात लगभग 10 बजे वह अपनी पत्नी तारावती को स्कूटी पर बैठाकर वापस आ रहे थे। दरऊ चौक पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में तारावती ट्रक के टायर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और वीरेन्द्र पाल चोटिल हो गया। घटना के बाद दरऊ चौक पर जाम स्थिती बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस के माध्यम से तारवती को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने तारावती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।