दर-सोबला क्षतिग्रस्त सड़क-पुल, छह माह बाद भी बदहाल
पिथौरागढ़(आरएनएस)। मानसून काल के दौरान दर-सोबला मार्ग में क्षतिग्रस्त सड़क और पुल को प्रशासन अब तक ठीक नहीं कर सका है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी तंत्र की अनदेखी के कारण 19गांव के लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। कई लोग दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल तक हो चुके हैं, बावजूद प्रशासन को उनकी समस्या दिखाई नहीं दे रही है। दारमा क्षेत्र के लोगों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम मंजीत सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोबला में बना वैली ब्रिज अगस्त 2023 से क्षतिग्रस्त है, लेकिन अब तक वैली ब्रिज का सुधारीकरण कार्य न होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। ग्रामीण वैलीब्रिज ठीक न होने से वैकल्पिक मार्ग से किसी तरह आवाजाही कर रहे हैं, जो कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। इसके अलावा दर में सड़क का 500मीटर हिस्सा भू-धसाव होने से क्षतिग्रस्त है। उक्त सड़क को भी प्रशासन ने अब तक दुरस्त नहीं किया है। ग्रामीणों ने कहा कि वह लगातार बीआरओ के अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। यहां अमर सिंह बनग्याल, दिनेश चलाल, हरेंद्र सिंह, शांति, सरिता देवी, सपना आदि मौजूद रहे।