21/06/2020
गुमशुदा युवती को बरामद कर दन्या पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
अल्मोड़ा। दिनांक 19.06.2020 को श्री खीमानन्द शर्मा पुत्र श्री परमानंद शर्मा निवासी ग्राम नायल पोस्ट ऑफिस नायल जिला अल्मोड़ा द्वारा अपनी पुत्री श्रीमती दीपा पत्नी नवीन चंद्र भट्ट निवासी ग्राम तलचैना थाना दन्या के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। दौराने विवेचना युवती के मिलने के हर सम्भावित स्थान एवं सुरागरसी- पतारसी के साथ ही आस-पास के गाॅव एवं बाजार में गुमशुदगी के सम्बन्ध में पाॅम्पलेट चस्पा किये जाने के उपरान्त आज दिनाॅक- 21.06.2020 को उ0नि0 निखिलेश बिष्ट, का0 अशोक कुमार, म0का0 शीला राणा द्वारा उक्त युवती को ग्राम काफलीखान तिराहे से बरामद किया गया। युवती को समझा-बुझाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपनी पुत्री को पाकर दन्या पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।