डांडानागराजा क्षेत्र में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान
पौड़ी(आरएनएस)। शहर को पेयजल किल्लत से निजात नहीं मिल पा रही है। बढ़ती गर्मी के साथ ही शहर में पेयजल किल्लत होने लगी है। शहर में एक दिन छोड़कर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर शहरवासियों में भी रोष बना हुआ है। शहरवासियों का कहना है कि जब एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है तो प्रशासन को पानी के बिलों में भी छूट देनी चाहिए। शहर में पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है। लोग प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पेयजल ढोने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी प्रेमबल्लभ पंत, रागवेंद्र भंडारी, योगेश रावत आदि ने बताया कि शहर में इन दिनों पेयजल किल्लत से शहरवासी परेशान हैं। अब जल संस्थान एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति कर रहा है। कहा कि हर साल गर्मियों में पेयजल किल्लत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में शहर आने वाले प्रवासी लोगों को भी पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ता है। वहीं, डांडा नागराजा के रीई गांव में भी पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान हैं। डडोगी से रीई चिला पाइप लाइन से केवल मकलोडी पाली तक ही पानी की आपूर्ति हो पा रही है। रीई गांव के कमलेश चमोली ने बताया कि पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत से वे परेशान हैं। कई बार संबंधित विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। कहा कि जल्द ही डीएम से मुलाकात कर समस्या के हल की मांग की जाएगी। वहीं, जल संस्थान के सहायक अभियंता सोहन जेठूडी ने बताया कि नानघाट पेयजल योजना में पानी की कमी होने के चलते पौड़ी शहर में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। स्थिति सामान्य होते ही हर दिन पानी की आपूर्ति की जाएगी। वहीं, अन्य प्रभावित इलाकों में टैंकरों के माध्यम से सप्लाई की जा रही है।