
रुड़की(आरएनएस)। एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने दंपति के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ग्राम मंडावली निवासी राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। रंजिशन 18 अक्टूबर को एक दर्जन से अधिक आरोपी उनके घर में घुस आए और दंपति के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो आरोपियों ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में महिला को गंभीर चोटे आई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए दीपू, राहुल, अभय, अशोक, विकास व धर्मेंद्र निवासी नारसन, तुषार, शिव, वर्णित, सुरेंद्र, शुभम, अक्षय निवासी ग्राम खेड़ाजट व मेघा निवासी मंडावली के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।