18/04/2023
डल्ला में लगेगा पिंजरा, तैनात होगी ट्रैंक्यूलाइजर टीम

पौड़ी। डीएम ने सोमवार की रात नैनीडांडा के बाघ प्रभावित क्षेत्र भैड़गांव (सिमली) का दौरा किया। इस मौके पर डीएम ने ग्रामीणों की सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग व एसडीएम को गांव में ही पिंजरा लगाने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में एक ट्रैंक्यूलाइजर टीम भी अलग से तैनात करने को कहा। डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने बीती सोमवार की रात धुमाकोट तहसील के सिमली का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है। साथ ही डीएम ने रात को ही रिखणीखाल तहसील के डाल्ला गांव का भी दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। कहा कि डल्ला गांव में भी ट्रैंक्यूलाइजर की टीम तैनात रहेगी। जहां उन्होंने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।