18/08/2022
दाखिल खारिज की फीस बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध
देहरादून। कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने दाखिल खारिज की फीस बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया। अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि नगर निगम ने दाखिल खारिज की फीस 150 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे बोर्ड बैठक में रखा जाना है। इसके साथ ही कूड़ा कलेक्शन चार्ज बढ़ाने की भी तैयारी है। कहा कि व्यापार प्रकोष्ठ का पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा किया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। विरोध करने वालों में व्यापारी सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, अरुण कोहली, योगेश भटनागर, राजेंद्र सिंह नेगी, चमन लाल, रवि फुकेला, राहुल कुमार, प्रवीण बांगा, प्रवीण अरोड़ा, राजेंद्र सिंह नेगी, आमिर खान आदि शामिल हैं।