डकैती में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस) डकैती में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ‌तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस को एक एटीएम कार्ड, 1330 रुपये की नकदी बरामद हुई है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। शहर कोतवाल कुंदन सिंह बिष्ट के मुताबिक घटना 30 दिसंबर की थी, जब गली नंबर चार राजनगर थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा निवासी संदीप कुमार हरियाणा से हरिद्वार यात्री लेकर आया था। यहां चमगादड़ टापू के पास उसके साथ लूट हो गई थी। बदमाश उसे गाड़ी में बैठाकर घूमाते रहे और फिर पुलिस को पता चलते ही उसे यूपी में छोड़कर फरार हो गए थे।