दहेज उत्पीड़न का आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार

रुड़की। दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए लक्सर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के देवबंद पहुंची। टीम ने वहां की स्थानीय पुलिस के साथ चौंदाहेडी गांव में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कई समन के बावजूद हाजिर न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था।लक्सर की युवती की शादी सहारनपुर के देवबंद कोतवाली के गांव चौंदाहेड़ी निवासी परवेज पुत्र कय्यूम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से युवती का पति और ससुराल के बाकी लोग कम दहेज लाने का ताना देते हुए उसके ऊपर मायके से नकदी व कार लाने की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मार पीटकर उसे घर से निकाल दिया था। मायके आने के बाद उसने लक्सर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी परवेज के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भेजा था। बाद में कोर्ट ने आरोपी को हाजिर होने के लिए कई बार समन भेजे, पर वह नहीं आया। इसके बाद कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के वारंट पुलिस को भेजे थे। कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा व सिपाही विरेंद्र सिंह देवबंद कोतवाली पहुंचे, और वहां की स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आरोपी के घर पर दबिश दी। दबिश में आरोपी घर के भीतर सोता मिला। पुलिस उसे गिरफ्तार कर लक्सर ले आई। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।


error: Share this page as it is...!!!!