दहेजलोभी ससुराल वालों ने महिला पर खौलती चाय फेंकी

रुद्रपुर(आरएनएस)। सुसराल वालों ने दहेज की खातिर महिला पर खौलती चाय फेंक दी। इससे वह झुलस गई। सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गए और पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़िता के भाई ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मो. जहीर पुत्र मो. इस्माइल निवासी गिरधरपुर देवरनियां बरेली ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन गुलफसां की शादी 12 वर्ष पहले सिरौली में हुई थी। गुलफसा के पति समेत अन्य ससुराल वाले दहेज की खातिर उसके साथ मारपीट करते थे। आरोप है कि कई बार गुलफसां को मारने की कोशिश की। इसकी शिकायत गुलफसां ने अपने मायके वालों से की, लेकिन रिश्तेदारों के समझाने पर मामले को शांत कर दिया गया। इसके बावजूद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहे। आरोप है कि 13 अगस्त को सुसराल वालों ने गुलफसां के ऊपर खौलती हुई चाय फेंक दी, जिससे वह झुलस गई। उसे घर से बाहर निकाल दिया। गुलफसां ने अपने मायके वालों को घटना की सूचना दी। इसके बाद मायके वाले मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी में भर्ती कराया। गुलफसां के भाई ने पुलभट्टा पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलभट्टा थाना इंजार्ज रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version