Site icon RNS INDIA NEWS

35 लोगों के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज

रुड़की। मारपीट के मामले में पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट को सौंपी गई है। गंगनहर कोतवाली को ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मोहम्मद सरफराज ने बताया कि सोमवार को शाम साढ़े चार बजे के आसपास काम से बाजार जा रहा था। तभी सरफराज पुत्र शाहिद के साथ टक्कर हो गई। सरफराज ने खुद को सैन्यकर्मी बता कर गाली गलौच शुरू कर दी। भीड़ बढ़ने पर आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया। जिसके बाद सरफराज अपने साथियों के साथ घर के बाहर पहुंचा था। गाली गलौज कर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया था। शोर-शराबा होने पर क्षेत्रवासी एकत्र हो गए थे। जिन्होंने किसी तरह बमुश्किल जान बचाई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद हमलावर वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि ताहिर, लियाकत, मुंतजीर उर्फ मोनू, सरफराज प्रवेज पुत्र ताहिर निवासी इब्राहिमपुर समेत 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


Exit mobile version