25/07/2021
दहेज के लिए की दूसरी शादी, पहली पत्नी को घर से निकाला

रुद्रपुर। दहेज के लिए पति ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी को तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लौका नई बस्ती की बबीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया उसकी शादी 2017 में आशीष उर्फ सोनू पुत्र रामजीत निवासी बरी अन्जनिया खटीमा से हुई। मायके वाले दहेज के लिए आए दिन प्रताडि़त करते रहते थे। एक साल मायके में रही। इस बीच पति ने दूसरी शादी कर ली। पता लगते ससुराल पहुंची तो आरोपी पति आशीष ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।