दहेज हत्या के मामले में पति और सास गिरफ्तार

ऋषिकेश। दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार किया है। इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि दो दिन पूर्व 19 वर्षीय नवविवाहिता बबीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका बबीता के परिजन संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी झुंडपुर, जिला सोनीपत, हरियाणा ने महिला के पति सन्नी सिंह पुत्र गोविंद सिंह और सास भादो देवी के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर कराया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

शेयर करें..