दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

ऋषिकेश(आरएनएस)। हरिद्वार रोड स्थित भरत विहार कॉलोनी के मोड़ पर बैठे एक युवक पर पड़ोसी युवक ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में युवक को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां युवक का उपचार चल रहा है। युवक के सिर पर एक दर्जन से अधिक टांके लगे हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सर्वहारानगर निवासी देवेंद्र कश्यप 21 अगस्त की शाम को भरत विहार कॉलोनी के मोड़ पर बैठा था। इस दौरान माटू नाम का युवक उसके पास आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर माटू ने देवेंद्र के साथ मारपीट की और हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोग देवेंद्र को घायल अवस्था में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां देवेंद्र के सिर पर एक दर्जन से अधिक टांके आए। इलाज के बाद देवेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर माटू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version