दबंगों ने दिनदहाड़े चलाई गोलियां

देहरादून। प्रेमनगर के विधौली क्षेत्र में कुछ बाहरी दबंगों ने आकर दिनदहाड़े गोलियां चला दी। इनमें से कुछ दबंगों ने स्थानीय लोगों की पिटाई भी की। पुलिस की लचर कार्रवाई के विरोध में लोगों ने प्रेमनगर थाने का घेराव किया। इस दौरान सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर भी मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।

जान से मारने की दी थी धमकी
विधौली निवासी राकेश उनियाल ने बताया कि दो दिन पहले क्षेत्र में ही पीजी गेस्ट हाउस चलाने वाले मोनू पंडित नाम के व्यक्ति ने आकर मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, लेकिन प्रेमनगर थाना पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसके चलते वह आराम से घूमता रहा।

स्थानीय व्यक्तियों की पिटाई भी की
रविवार दोपहर को वह अपने कुछ साथियों के साथ आया और सरेआम पांच-छह राउंड फायर कर दिए। उसके कुछ साथियों ने स्थानीय व्यक्तियों की पिटाई भी। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय व्यक्तियों ने थाने का घेराव कर दिया। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!