डाक मत पत्र की सुविधा न मिलने से बुजुर्ग रहे परेशान
श्रीनगर गढ़वाल। निर्वाचन आयोग की ओर से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र की सुविधा जारी की गई थी, किंतु श्रीनगर शहर में कई स्थानों पर बुजुर्ग और बीमार लोगों को डाक मत पत्र की सुविधा न मिलने से उन्हें पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए खासी मशक्कत और परेशानियां उठानी पड़ी। घसिया महादेव निवासी भागीरथी देवी को डाक मत पत्र के जरिए वोट डालने का पत्र मिला था, किंतु संबंधित बीएलओ डाक मत पत्र संबंधी आवेदन पत्र लेने ही नहीं पहुंचे। इसी तरह कई स्थानों पर इस तरह की अनदेखी होने से बुजुर्ग लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। जबकि इस बार पोलिंग बूथ में वोटरों के नाम अलग पोलिंग बूथ पर दर्शाए गए। इससे भी वोटरों को दिक्कतें उठानी पड़ी। नगर क्षेत्र के बुजुर्ग जहूर मियां पिछले एक-दो सालों से बीमार चल रहे है। जिन्हें उनके बच्चे किसी तरह से पोलिंग बूथ तक वोट डालने के लिए पहुंचे।