डाक कर्मियों ने रैली निकाल मतदान के लिए किया जागरूक

हरिद्वार(आरएनएस)।  डाक कर्मचारियों ने शहर में रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली घंटाघर स्थित जीपीओ परिसर से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर वापस जीपीओ परिसर में संपन्न हुई। इस मौके पर सीनियर पोस्ट मास्टर टीएस गुसाईं ने कहा कि डाक विभाग की ओर से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, इस पर्व में हर मतदाता को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, मतदाताओं को अपने मत का महत्व भी समझना चाहिए।