03/03/2021
चेक गणराज्य ने उद्यमों तथा कंपनियों में कोरोना की जांच को किया अनिवार्य
प्राग। चेक गणराज्य ने उद्यमों तथा कंपनियों में 12 मार्च से सप्ताह में एक बार कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच को अनिवार्य कर दिया है।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे उप प्रधानमंत्री कारेल हैवलिसक यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, सरकार ने 12 मार्च से 250 और उससे अधिक कर्मचारियों वाले उद्यमों और फर्मों में सप्ताह में एक बार कोरोना वायरस की जांच अनिवार्य करने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा, छोटे उद्यमों तथा फॉर्मों में इसे 15 मार्च से अनिवार्य किया जाएगा। इसके लिए एंटीजन जांच पर्याप्त होगा।