सिलेंडर में लगी आग में जलने से किशोरी की मौत

काशीपुर। जसपुर के गांव हजीरों में सिलेंडर में धधकी आग से एक किशोरी जिंदा जल गई। हादसे के वक्त किशोरी रसोई में खाना बना रही थी। किशोरी के माता पिता खेत पर काम करने गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है। ग्राम हजीरों निवासी कमल सिंह अपनी पत्नी जयवंती देवी के साथ गुरुवार को खेत पर काम के लिए गए थे। घर पर केवल उनकी सबसे छोटी बेटी एकता (17) थी। एकता परिजनों के लिए दोपहर का खाना तैयार करने में जुटी थी। इस बीच संदिग्ध कारणों से सिलेंडर में आग लग गई। आग एकता के कपड़ों में लग गई। एकता की चीख-पुकार पर लाग पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि लोग उसे बचाने में नाकाम रहे उसने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना के बाद पड़ोसियों ने खेत पर जाकर परिजन एवं पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। देर शाम परिजनों ने एकता का दाह संस्कार कर दिया। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया किशोरी के घर में कोई नहीं था। किशोरी की जलने से मौत हुई है। वह अपने आठ भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।

हादसे के वक्त किशोरी घर में अकेली थी। किशोरी कमर से लेकर सिर तक जल चुकी थी। हादसे में किशोरी की मौत हुई है। फॉरेंसिक जांच नहीं कराई गई है।
-चन्द्रमोहन सिंह, एएसपी काशीपुर।


Exit mobile version