साइबर ठगों ने ग्रामीण के खाते से 58 हजार रुपये उड़ाए


विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बादामावाला रोड विकासनगर निवासी एक ग्रामीण के खाते से साइबर ठगों ने 58 हजार रुपये उड़ा लिए। ग्रामीण की तहरीर पर साइबर थाना देहरादून में जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद मामला विकासनगर कोतवाली को स्थानांतरित कर दिया गया। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरु कर दी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजेश आहलूवालिया पुत्र पुरुषोत्तम सिंह निवासी वार्ड नंबर एक सरस्वती विहार बादामावाला रोड ने साइबर थाना देहरादून को बताया कि साइबर ठगों ने अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर उसका खाता बंद करने की धमकी देते हुए खाते की कुछ जानकारियां ली। जिसके बाद बदमाशों ने उसके खाते से 58 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि साइबर थाना देहरादून ने जीरो एफआईआर दर्ज कर कोतवाली विकासनगर को मामला स्थानांतरित कर दिया है। जिसके बार अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले जांच शुरु कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version