साइबर थाना देहरादून टॉप थ्री साइबर इकाई में शामिल

देहरादून(आरएनएस)।  डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्पेशल टास्क फोर्स (साइबर क्राइम थाना देहरादून) को देश की टॉप तीन साइबर इकाई घोषित किया है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से देश में 40 विभिन्न स्टेट और एजेंसियों का अवलोकन किया गया। उत्तराखंड पुलिस को एक्सिलेंस इन कैपिसिटी बिल्डिंग फॉर लॉ इनफोर्समेंट एजेंसी की श्रेणी में शामिल किया गया है। बता दें स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत साइबर थाने देहरादून में विगत एक वर्ष कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मार्च और अप्रैल 2023 में पुलिस कर्मियों को एक हफ्ते का बेसिक और एडवांस साइबर प्रशिक्षण दिया गया। साइबर थाना देहरादून व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जनपदों के साइबर सेल से जेसीईटी लिंकेज को शेयर करता है। इसके माध्यम से डिप्टी एसपी स्पेशल ऑपरेशन द्वारा संबंधित अपराधियों को अन्य राज्यों से गिरफ्तार करने में सहायता मिलती है। साइबर थाना देहरादून देश का सर्वप्रथम थाना भी बना था, जिसने साइबर के मामलों में पीड़ित की मदद के लिए जीरो एफआरआई की प्रक्रिया अपनाई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!