
चमोली। मुख्य कोषाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने जिले के सभी पेंशनरों को साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें मिल रही है कि साइबर ठगों के द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर कॉल की जा रही है। तथा स्वयं को कोषागार कर्मी बताकर जीवित प्रमाण पत्र के संबंध में पेंशनरों का डाटा मांगा जा रहा है। इस संबंध में जिले के पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि कोषागार एवं उपकोषागारों से जीवित प्रमाण पत्र के संबंध में किसी भी पेंशनर को कॉल कर कोई भी विवरण नहीं मांगा जा रहा है। यदि किसी भी पेंशनर के पास इस प्रकार की कॉल आती है, तो किसी से अपना डाटा व सूचना साक्षा न करें। इसकी जानकारी तत्काल अपने नजदीकी कोषागार तथा साइबर थाने को दे, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।






