साइबर ठगों ने व्यापारी के खाते से उड़ाए 35 हजार

बागेश्वर(आरएनएस)।  दो सप्ताह में गरुड़ जैसी छोटी जगह में दूसरी ठगी हुई है। ठगों ने एक व्यापारी के खाते से 35 हजार रुपये उड़ा दिए हैं। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बैजनाथ के व्यापारी महेश गिरी को साइबर ठगों ने अपने झांसे में ले लिया। उनके खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए। व्यापारी ने बताया कि उनके पास एक कॉल आई और एक संदेश भी आया। संदेश उसी तरह का था जैसा पूर्व में बैंक से आया था। इस कारण उन्होंने मांगी गई जानकारी साझा कर दी। ठगी का एहसास तब हुआ जब उनके खाते से 35 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने बैजनाथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले प्रकाश चंद्र के खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए।

error: Share this page as it is...!!!!