साइबर ठगों ने उड़ाये ग्रामीण के खाते से एक लाख रुपए

रुडकी। साइबर ठगों ने एक ग्रामीण से खाते की जानकारी हासिल कर एक लाख रुपए की ठगी कर ली। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुंडलाना गांव निवासी अमित कुमार को एक बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था। उसका कहना है कि उसके पास मुंबई ब्रांच से एक फोन कॉल आई थी। जिसमें उससे खाते तथा क्रेडिट कार्ड के संबंध में पूरी जानकारी मांगी गई। उसने जानकारी कॉल करने वाले व्यक्ति को उपलब्ध करा दी गई। बाद में उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो पता चला कि उसके खाते से करीब एक लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया है। पीडि़त ने बैंक शाखा को भी सूचित किया, लेकिन बैंक ने कुछ भी कार्रवाई करने से साफ तौर पर मना कर दिया। जिसके बाद पीडि़त पुलिस के पास पहुंचा तथा उसने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पीडि़त की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।