साइबर ठगों ने लगाया 37 हजार का चूना

विकासनगर। साइबर ठगों ने चकराता तहसील क्षेत्र के नगऊ गांव के एक युवक को झांसे में लेकर उसके पिता के बैंक खाते से सैंतीस हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। चकराता तहसील के ग्राम नगऊ निवासी खजान सिंह का पुत्र बीए का छात्र है। पीड़ित खजान सिंह ने बताया कि मंगलवार को उसके पुत्र के पास एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह उसका दोस्त दीपक बोल रहा है। कहा कि उसे उसके पिता के खाते में पन्द्रह हजार रुपये भेजने हैं। युवक उसकी बातों में आ गया और शाम को पिता के घर पहुंचने के बाद उसके बताये अनुसार उसने अपने पिता के फोन पर आए ओटीपी नंबर को बता दिया। छात्र के पिता ने चकराता थाने में साइबर ठग के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष चकराता सतेंद्र भाटी ने बताया कि सम्बंधित युवक ने प्रार्थना पत्र दिया है जिसे साइबर सेल को ऑनलाइन शिकायत कर उचित कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version