साइबर ठगों के खातों में गए 1.20 लाख वापस दिलाए

देहरादून। साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों को हाल में साइबर सेल ने 1.20 लाख रुपये वापस करवा दिए। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सतबीर बिष्ट ने बताया कि हाल के दिनों साइबर ठगी की कई शिकायतें मिलीं। इन पर कार्रवाई करते हुए ठगी में गए 1.20 लाख रुपये वापस कराए गए हैं। उन्होंने अपील की कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी कोड शेयर ना करें। रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन (एनीडेस्क, क्विक स्पोर्ट, टीम वीवर आदि ) को किसी के कहने पर डाउनलोड नहीं करें। मैसेजों में आने वाले अंजान लिंक, जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें और न ही क्यूआर कोड स्कैन ना करें। साइबर ठगी होने पर तत्काल 1930 और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।