साइबर ठगों ने उड़ाए व्यापारी के खाते से एक लाख 10 हजार रुपये
साइबर ठगों ने चम्पावत के एक व्यापारी के पुत्र को झांसे में लेकर बैंक खाते से एक लाख 10 हजार रुपया पार कर लिए हैं। पीडि़त पक्ष ने थाने में तहरीर दे दी है। साइबर ठगों ने पीडि़त का मोबाइल हैक करने के बाद इस घटना का अंजाम दिया। व्यापारी राकेश मुरारी के पुत्र पार्थ ने बीते दिनों ऑनलाइन कंपनी से कुछ सामान मंगवाया था। पसंद न आने पर पार्थ ने सामान वापस कर रुपया मंगवाने के लिए कंपनी की वेबसाइट में नंबर सर्च न करके किसी ब्राउजर में कंपनी का नंबर सर्च किया। जिसमें उसे किसी साइबर ठग से वास्ता पड़ गया। व्यापारी ने राकेश ने बताया कि अज्ञात कॉलर का फोन उनके पुत्र पार्थ मुरारी ने रिसीव किया। फोन पर अज्ञात कॉलर ने दो एप डाउनलोड करने को कहा। ऐप डाउनलोड करने के तुरंत बाद ही साइबर ठग ने फोन हैक करते ही उनके एसबीआई के खाते से अलग-अलग समय में एक लाख दस हजार रुपया निकाल लिया। रुपया निकालते समय वह पार्थ से बातें भी करता रहा। ठगी का अहसास होने पर पुलिस में तुरंत तहरीर दी। व्यापारी ने कहा कि उनको पुलिस के ऊपर भरोसा है कि वह ठगी करने वाले का पर्दाफाश करेंगे। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एसओ ने बताया कि ठगों को जल्द ही गिरफ्तार कर व्यापारी को पूरे रुपये लौटाए जाएंगे। पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।