साइबर ठगी के बारे में किया जागरूक

रुड़की। जीआरपी चौकी की ओर से कर्मचारियों को साइबर ठगी को लेकर जरूर टिप्स दिए गए। बताया कि वह साइबर ठगी के बारे में तकनीकी तौर पर और मजबूत बने। कहा कि स्टेशन पर जाने और जाने वाले यात्रियों को भी साइबर ठगी के बारे में जागरूक करने का काम करें। ताकि साइबर ठगी से विभागीय कर्मचारियों के अलावा आमजन भी बच सके। जीआरपी चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि अज्ञानता और लापरवाही के कारण लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसलिए साइबर ठगी के बारे में पढ़ना और जानना सबके लिए जरूरी है। गोष्ठी कर साइबर ठगी से बचाव के लिए जरूरी टिप्स दिए गए। इस मौके पर आरपीएफ चौकी प्रभारी रामभरोसे, एसआई सुशील तिवारी, कांस्टेबल मोहम्मद इफ्तिखार, चंद्र किरण, आशीष, अमित, सरयू सैनी और बिंदू शामिल रही।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version