साइबर ठग ने की 1.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी

चम्पावत(आरएनएस)। साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 1.50 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टनकपुर नायकगोठ निवासी सुनील दत्त जोशी ने कोतवाली में तहरीर में कहा कि उसने सप्ताह भर पूर्व एक बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था। क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर भी जनरेट नहीं किया था। बीते एक नवंबर को एक अंजान नंबर से आई कॉल में ओटीपी पूछा। सुनील दत्त ने भरोसा करते हुए अज्ञात कॉलर को ओटीपी बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से 1.50 लाख रुपये निकाल लिए गए। एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version