27/09/2023
साइबर ठग ने खाते से 2.89 लाख निकले

रुड़की। एक व्यक्ति के खाते से ढाई लाख से अधिक की रकम साइबर ठग ने साफ कर दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन्स कोतवाली को अनिल कुमार शर्मा निवासी सोलानीपुरम ने तहरीर देकर बताया कि 18 अगस्त को दो बैंक खातों से अज्ञात ने 2.89 लाख रुपये निकाल लिए। ट्रूकॉलर पर आईडी चेक करने पर गौतम मिश्रा नाम सामने आया है। बैंक में भी इसकी शिकायत दर्ज की थी।