साइबर सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक
पिथौरागढ़(आरएनएस)। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर संस्था ने स्कूली बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान संस्था ने साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया। गुरुवार को संस्था सचिव प्रेमा सुतेढ़ी के नेतृत्व में टीम जीआईसी कुमडार पहुंची। इस दौरान उन्होंने साइबर सुरक्षा को लेकर बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम की घटनाएं हो रही हैं। कहा कि ठग मोबाइल फोन, नकली ईमेल व सोशल मीडिया के जरिए आमजन को प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं। कहा कि अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें व सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें। उन्होंने बच्चों से ठगी से बचने के लिए साइबर सुरक्षा के इस्तेमाल की बात कही। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य शांति जोशी व कर्मियों ने संस्था की इस पहल की सराहना की। इस दौरान संस्था सदस्य गिरीश चंद्रा व शिक्षक मौजूद रहे।