साइबर सेल अफसर बनकर ठग लिए 3.91 लाख

देहरादून। साइबर सेल अफसर बनकर साइबर ठगों ने रायपुर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति को 3.91 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपियों ने वीडियो वायरल होने से रोकने और उसे डिलीट कराने की धमकी देकर पीड़ित को चूना लगाया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि मदन सिंह नेगी निवासी विवेक विहार, बालावाला की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि बीते 22 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली साइबर सेल से जुड़ा गौरव मल्होत्रा बताया। पीड़ित को डराया कि उसकी अश्लील वीडियो बनी है। डराया इसमें उसकी गिरफ्तारी का आदेश हुआ है। गिरफ्तारी से बचाने और वीडियो डिलीट कराने के झांसे में लेकर एक नंबर देते हुए उस पर राहुल शर्मा से संपर्क करने को कहा। पीड़ित ने डरकर राहुल शर्मा को फोन किया। आरोप है कि उसने वीडियो डिलीट करने के झांसे में पीड़ित से अलग-अलग झांसे में रकम जमा करवाई। आरोपी इसके बाद और रकम की डिमांड करते रहे। पीड़ित ने बाद में साइबर सेल में तहरीर दी। तहरीर वहां से रायपुर थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version