साइबर सेल ने लौटाए साइबर ठगी पीडि़त के 40 हजार रुपये

हल्द्वानी। जिला साइबर सेल ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक पीडि़त के 40 हजार रुपये लौटा दिये हैं। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पीडि़त केनेमचंद्र पाल निवासी नियर बस स्टेशन हल्द्वानी ने साइबर सैल हल्द्वानी को एक प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र में पीडि़त ने बताया था कि उन्होंने ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया था। गूगल के माध्यम से उसके अकाउंट से 53 हजार की धोखाधड़ी हो गई। सूचना पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडि़त से लेनदेन का पूर्ण विवरण लिया गया। साइबर क्राइम सेल नैनीताल ने पीडि़त के 40 हजार रुपये को होल्ड करवाकर अकाउंट में वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने बताया कि ठगी का एहसास होने पर पीडि़त तत्काल मोबाइल नंबर 8171200003 पर शिकायत कर मदद ले सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!