साइबर सैल की सक्रियता से ऑनलाइन ठगी की धनराशि मिली वापस

रुद्रप्रयाग। ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस की साइबर सैल की सक्रीयता से 14240 रुपये की धनराशि वापस मिल गई। उक्त व्यक्ति ने पिको, सिलाई की इंटरलॉक की मशीन का ऑनलाइन आर्डर करवाया था जबकि वह ठगी के शिकार हो गए। ऊखीमठ ब्लॉक के उनियाणा गांव निवासी अजीत सिंह पंवार ने साइबर सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई कि, उसके द्वारा वर्ष 2021 के अगस्त महीने के शुरुआत में इण्डियामार्ट वेबसाइट (ऑनलाइन खरीदारी) से संबंधित साइट पर जाकर एक मैनुफैक्चर कम्पनी गुरूनानक इण्डस्ट्रीज यमुनानगर हरियाणा से आनलाइन सम्पर्क हुआ। सम्पर्क होते ही उन्होंने पिको, सिलाई की इंटरलॉक मशीन का आनलाइन ऑर्डर किया गया। ऑर्डर को लेकर संबंधित कपंनी ने व्यक्ति से कुल 14240 रुपये खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। जब आर्डर का निर्धारित 3 सप्ताह का समय गुजर गया और सामान पते पर नहीं पहुंचा तो व्यक्ति द्वारा कपंनी से सम्पर्क किया गया तो, कंपनी द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया। परेशान युवक ने वापस शिकायत इण्डियामार्ट साइट को की। जिनके द्वारा उनसे जुड़ी इस कम्पनी को डिसेबल कर दिया गया किंतु फिर भी धनराशि वापस नहीं हुई। बकायदा कम्पनी गुरुनानक इण्डस्ट्रीज द्वारा शिकायतकर्ता के व्हाट्अप एवं कॉल दोनों ही माध्यम से इनको ब्लॉक कर दिया गया। कहीं से मदद न मिल पाने से वह रुद्रप्रयाग जिले की पुलिस के साइबर सैल में पहुंचे और यहां अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की साइबर सैल ने सक्रीयता से त्वरित कार्रवाई करते हुए जिस खाते में आवेदक द्वारा पैसे भेजे गये थे, उसे सम्बन्धित बैंक के माध्यम से डेबिट फ्रीज करा दिया गया। जिस पर सम्बन्धित कम्पनी का स्वयं का खाता डेबिट फ्रीज हो जाने पर उनके द्वारा आवेदक से सम्पर्क स्थापित किया गया। आवेदक को 22 सितम्बर को 4000 रुपये तथा 23 सितम्बर को 10240 रुपये ऑनलाइन वापस ट्रांसफर कर दिए गए। इस पर उक्त व्यक्ति ने पुलिस का आभार जताया। बताते चलें कि इस वर्ष अभी तक साइबर सेल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग टीम द्वारा कुल 19,84,082 रुपये की धनराशि आर्थिक ठगी के शिकार हुए लोगों को वापस कराई गई है।