साइबर अपराध और महिला सुरक्षा पर जागरूक किया

कोटद्वार(आरएनएस)।  ग्रामीणों को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के लिए जागरूक करने के क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल द्वारा रथुवाढ़ाब क्षेत्र के धामधार में स्थानीय महिलाओं व ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत उन्होंने स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट, महिला सुरक्षा व गुड टच, बेड टच के संबंध में जानकारी दी। कहा कि आज इंटरनेट और तकनीकी युग में गांवों के भोले भाले लोग आसानी से साइबर अपराधों के जाल में फंस जा रहे है, उन्होंने लोगों से अपील की है की किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को किसी भी अनजान व्यक्ति को शेयर न करे और न ही अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं। ऐसे मामलो में अधिक जानकारी और सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930,1090 ओर 112 पर संपर्क करें। जन जागरूकता अभियान में अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, हेड कांस्टेबल सुशील, सुखबीर सिंह और कास्टेबल राजेश व हरेंद्र शामिल रहे।