10/04/2024
सीडब्लूसी के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत जोशी के निधन पर शोक
अल्मोड़ा। बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्ता और बैडमिंटन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रहे प्रशांत जोशी के निधन पर बाल कल्याण समिति, आरटीई फोरम, जेजे बोर्ड सदस्यों और सीएसीएल के सदस्यों ने गहरा शोक जताया है। अल्मोड़ा में हुई शोक सभा में सभी ने प्रशांत जोशी के असमय निधन पर गहरा शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी, जेजे बोर्ड सदस्य नीलिमा भट्ट, सीडब्लूसी सदस्य मीता उपाध्याय, त्रिलोक लटवाल, चन्द्रा लटवाल, भगवती प्रसाद पांडे, नीमा कांडपाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।