कस्टमर केयर कर्मी बनकर तीन लाख ठगे

देहरादून। साइबर ठग ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर तीन लाख रुपये ठग लिए। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष कुलवंत जलाल ने बताया कि साइबर ठगी को लेकर संजीव कुमार पाल निवासी क्लेमनटाउन ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि आठ जुलाई को गूगल पर उन्होंने एसबीआई क्रिडेट कार्ड का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। इस दौरान मिले मोबाइल नंबर पर कॉल की। बात शुरू होने से पहले फोन काट दिया। इसके बाद दो अंजान नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने पीड़ित से फोन में एक एप डाउनलोड कराई। इसके बाद कार्ड की जानकारी उसमें डालने को कहा। जैसे ही पीड़ित ने कार्ड की जानकारी डाली तो उनके खाते से तीन लाख रुपये कट गए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से तहरीर थाने पहुंची तो अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।