कस्टमर केयर बनकर 2.90 लाख हड़पे

देहरादून। दून के अलग अलग थानाक्षेत्रों में साइबर धोखाधड़ी की तीन घटनाएं हुई हैं। साइबर ठगों ने पीड़ितों से 2.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पहला मामला प्रेमनगर थानाक्षेत्र का है। भारत भूषण सेमवाल पुत्र माध्वानंद सेमवाल निवासी राघव विहार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए बैंक से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 95 हजार रुपये कट गए। दूसरा मुकदमा राजपुर थाने का है। सारीक हुसेन राणा निवासी लक्ष्मी गेस्ट हाउस नियर राजपुर ने भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंट डिलीवरी करने के नाम पर 1.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। अब्दुल मनान निवासी कारगी ग्रांट ने पटेलनगर थाने की पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर धोखाधड़ी से उनके खाते से 70695 रुपये निकाल लिया।