स्टंट करना पड़ा भारी, कार सीज कर 23 हजार जुर्माना लगाया

देहरादून(आरएनएस)। देर रात बाजार में घूमते हुए कार से स्टंट करना चार युवकों को भारी पड़ गया। स्टंट कर रहे चारों युवकों को तीन घंटे में पुलिस पकड़कर थाने ले आई। थाने में कार सीज करते हुए कुल 23 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए चालान थमा दिया गया। एसएसआई प्रेमनगर प्रमोद खुगशाल ने बताया कि गुरुवार देर प्रेमनगर बाजार में कार सवार युवकों ने स्टंट किया। बाजार में चल रही कार को ड्राइवर चला रहा था। एक युवक कार की छत पर बैठा था और अन्य दो साइड के शीशों से बाहर निकलते हुए थे। कार के पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने इनकी अपने फोन में वीडियो रिकार्ड कर ली। वीडियो पुलिस तक पहुंची। रात साढ़े नौ बजे के करीब स्टंट करने वाले युवकों को तीन घंटे बाद पुलिस ने चिन्हित कर हिरासत में लिया और थाने ले आई। थाने में आरोपियों की कार सीज की गई और स्टंट को लेकर उसमें सवारों का चालान किया गया। पुलिस के मुताबिक कार को मुशर्रफ निवासी भुड्डी पटेलनगर चला रहा था। वह एसी मैकेनिक का काम करता है। उसके साथ कार पर स्टंट करने वालों में योगेश व साहिल निवासी झीबरहेड़ी और आयुष कुमार निवासी बड़ोवाला शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version