करंट लगने से किशोरी की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  घर के हैंडपंप में करंट आने से शनिवार देर रात एक किशोरी की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार देर रात 17 वर्षीय नेहा वैद्य पुत्री आशुतोष वैद्य निवासी ग्राम अरविंदनगर शक्तिफार्म को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में हैंडपंप पर पानी भरने के दौरान नेहा को करंट लग गया था। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

error: Share this page as it is...!!!!