कर्फ्यू बढ़ेगा या मिलेगी कुछ राहत, फैसला आज

देहरादून। राज्य में कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं, पिछले 3 दिन के आंकड़े प्रतिदिन 2000 से कम आये हैं और कल रविवार को 1226 मामले आये थे। एक समय ऐसा भी आया था कि दिन में 7 से 8 हजार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे। राज्य में कोविड कर्फ्यू के बाद मामलों में कमी आ रही है तो कोविड कर्फ्यू कोरोना नियंत्रण को अभी और लागू रह सकता है। अब मुद्दा यह है कि 1 जून 2021 को समाप्त हो रहे कोविड-19 कर्फ्यू को कुछ ढील के साथ एक हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन अभी भी आंकड़े ऊपर ही हैं तो सम्भावना है कि एक हफ्ता कोविड कर्फ्यू बिना किसी फेरबदल के ऐसे ही बढ़ाया जाय। कोविड कर्फ्यू के दौरान व्यापारी वर्ग, निजी क्षेत्र में कार्यरत लोगों और मजदूर आदि दैनिक वेतनभोगी वर्ग को काफी नुकसान हुआ है। आशा है कि सरकार इन सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए निर्णय लेगी। वहीं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार कोविड कर्फ्यू से सकारात्मक नतीजे मिलने के बाद इसे आगे जारी रखा जा सकता है।

शेयर करें..