सीयूईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट से करें डाउनलोड

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के सत्र 2022-23 में स्नातक (यूजी) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सीयूईटी में पंजीकृत छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश पत्र राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट http://cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए द्वारा सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि छात्रों के प्रवेश पत्र 12 जुलाई शाम छह बजे से एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। जिन छात्रों ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरे हैं वह अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें श्रीनगर गढ़वाल, पौड़ी, न्यू टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल, पंतनगर, रुड़की, ऊद्यमसिंह नगर शामिल हैं। कहा परीक्षा केंद्र की जानकारी छात्रों को प्रवेश पत्र से ही मिलेगी। कहा परीक्षाओं का आयोजन स्लॉट वाइज किया जाना है।