25/03/2021
सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 3 घायल

श्रीनगर (आरएनएस)। श्रीनगर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है। ये हमला दोपहर को लावापोरा इलाके में हुआ है। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ पर हुए इस आतंकी हमले की जानकारी देते हुए आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गया और तीन जवान घायल हुए हैं।