सावन के अंतिम सोमवार को पछुवादून के मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़

विकासनगर। पछुवादून से जौनसार-बावर तक सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। सावन के अंतिम सोमवार का उल्लास प्रातकाल से ही भक्तों में देखने को मिला। प्राचीन शिव मंदिर बाड़वाला, लक्ष्मणपुर, रसूलपुर, डाकपत्थर, अंबाड़ी, जीवनगढ़, हरबर्टपुर, ढकरानी, फतेहपुर, जमनीपुर, लखनवाला, जस्सोवाला, बैरागीवाला, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, कुल्हाल आदि शिव मंदिरों में भक्तों ने विधि विधान से भोलेनाथ की आराधना कर मन्नतें मांगी। महिलाओं और युवतियों ने सोमवार का उपवास भी रखा।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *