त्योहारों को लेकर बाजार में रही ग्राहकों की भीड़

रुडकी। बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर गुरुवार को लक्सर नगर के बाजारों में भीड़ दिखी। नगर के अलावा देहात क्षेत्र से आए लोगों ने राखियों के साथ ही कपड़े, मिठाइयां, कॉस्मेटिक्स, बर्तन, प्लास्टिक और गिफ्ट के सामान की जमकर खरीदारी की। लॉकडाउन के बाद सर्राफे की दुकानों पर भी पहली बार ग्राहक दिखाई दिए। 1 अगस्त को बकरीद और इसके दो दिन बाद 3अगस्त में रक्षाबंधन का त्योहार पड़ रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने इस महीने से हरिद्वार सहित चार जिलों में शनिवार, रविवार का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। हालांकि त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री इस हफ्ते लॉकडाउन में रियायत की बात कह चुके हैं, पर प्रशासन ने अभी इस बाबत कोई आदेश जारी नहीं किया है। लिहाजा दुकानदारों के साथ ही खरीदार भी असमंजस में हैं। दो दिन बाजार बंद रहने की संभावना के चलते गुरुवार को बाजार में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी। दुकानदार संजय प्रजापति, सन्नी तायल, अनिल सरवालिया ने बताया कि राखियों के साथ ही कॉस्मेटिक्स के सामान की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई है। गिफ्ट आइटम, प्लास्टिक सामान, बर्तन की दुकानों पर भी काफी ग्राहक पहुंचे। लॉकडाउन के बाद सर्राफे की दुकानों पर भी पहली बार मामूली रौनक दिखाई दी। स्वीट्स शाप के मालिक राहुल ने बताया कि मिठाई की दुकान पर भीड़ लगने से रोकने के लिए रस्सी बांधी गई थी। ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करें। रेडीमेड कपड़ा व्यापारी सलमान, संदीप अरोड़ा ने बताया कि मास्क पहनकर आए ग्राहकों को ही दुकान के भीतर आने दिया जा रहा है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version